गुजरात ATS और GST का जॉइंट ऑपरेशन, कई जिलों समेत 150 स्थानों पर छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात ATS और GST का जॉइंट ऑपरेशन, कई जिलों समेत 150 स्थानों पर छापेमारी

गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों समेत कुल 150 स्थानों पर एटीएस ने जीएसटी

गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों समेत कुल 150 स्थानों पर एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ जॉइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी की। शनिवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में जॉइंट ऑपरेशन में टैक्स चोरी और अंतरराष्ट्रीय मार्गों से पैसे के लेन-देन की जांच की जा रही है।
गुजरात में किए गए 71.88 करोड़ रूपये बरामद
बता दें कि, सुरक्षा एजेंसियों ने विधानसभा चुनावों के दौरान रिकॉर्ड राशि की बरामदगी करते हुए गुजरात में 71 करोड़ 88 लाख रुपये की बरामदगी की है। सुरक्षा एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया था और इसके तहत चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिनों के भीतर गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जो 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए लागू आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान हुई 27.21 करोड़ रुपये की बरामदगी से कहीं ज्यादा है।
साजिशकर्ता सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया 
निर्वाचन आयोग ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंद्रा पोर्ट पर ‘गलत घोषणा और आयात कार्गो में छिपाकर’ तस्करी किए जा रहे 64 करोड़ रुपये के खिलौने और सामान की बड़े पैमाने पर जब्ती की भी सूचना दी है। ईसी (EC)के मुताबिक, मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे जांच की जा रही है।
दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को होगा चुनाव
गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह छापेमारी काफी अहम मणि जा रही है।182 सीटों वाली गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणाहो चुकी है। 2 चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।