Jodhpur Violence को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने निकाली जमकर भड़ास, जानिए क्या कुछ कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jodhpur Violence को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने निकाली जमकर भड़ास, जानिए क्या कुछ कहा

राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

देश में पिछले कुछ समय से हिंसा का दौर काफी बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार पर निशाना साधा है। जोधपुर हिंसा में अब तक कुल 141 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।  
1651664392 aim2

बार-बार राजस्थान का माहौल ख़राब कर रहे  
ओवैसी ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार के लोग बार-बार राजस्थान का माहौल ख़राब कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री का इतने जल्दी जोधपुर पहुंच जाना इस बात का सबूत है कि, भाजपा अपनी सियासत चमकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। 
सरकार नफरत की आग को भड़का रही 

ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार नफरत की आग को भड़का रही है और उसके मंत्री इसमें घी डालने का काम कर रहे हैं। अशोक गहलोत की पिछली सरकार में भी मुसलमान, पुलिस की ज़ियादती और हिंदुत्ववादी संगठनों के ज़ुल्म का शिकार हुए थे और इस सरकार में भी हालात नहीं बदले हैं। 
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि क्या गहलोत सरकार संघ से इतना डर गई है कि वो अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी नहीं निभाना चाहती? राजस्थान के मुसलमानों का न तो रमज़ान अमन से गुज़रा और न ही उनकी ईद. अगर गहलोत सरकार इन मुजरिमों के ख़िलाफ़ उदाहरणात्मक कार्रवाई करती तो क्या इन गुंडों की इतनी हिम्मत होती?   
भावुक हुए थे ओवैसी  
गौरतलब है कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में जुमे की नमाज के बाद भावुक हो गए थे और भाषण के दौरान रो पड़े थे। ओवैसी ने इस दौरान कहा था कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया। ये बात भी सच है कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों पर अत्याचार हुआ, उनकी दुकानें तोड़ी गईं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।