JNU हिंसा: गोवा के CM प्रमोद सावंत ने की मुंबई में प्रदर्शनकारियों के भारत विरोधी रुख की निंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JNU हिंसा: गोवा के CM प्रमोद सावंत ने की मुंबई में प्रदर्शनकारियों के भारत विरोधी रुख की निंदा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मुंबई में प्रदर्शनकारियों के ‘भारत विरोधी’ रुख की निंदा करते हुए मंगलवार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मुंबई में प्रदर्शनकारियों के ‘भारत विरोधी’ रुख की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों के ऐसे कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 
प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, “मुंबई में प्रदर्शनकारियों के भारत विरोधी रुख की कड़ी निंदा करता हूं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रदर्शनकारियों की ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।” मुख्यमंत्री ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसमें एक महिला हाथ में बैनर पकड़े हुए दिखाई दे रही है जिसमें ‘कश्मीर आजाद करो’ लिखा है। 
1578376731 pramod sawant tweet
उल्लेखनीय है कि विभिन्न छात्र संगठनों के सैंकड़ो छात्रों और गैर सरकारी संगठनों के प्रमुख नेताओं ने सोमवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रविवार शाम को दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में शरारती तत्वों की ओर से छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें मौजूद लोगों ने जेएनयू घटना की तीव्र निंदा की।

जेएनयू हमला: प्रदर्शनकारियों को गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।