झारखंड के गढ़वा जिले में श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के नरही गांव में शुक्रवार शाम को लगभग साढ़े सात बजे कसमुद्दीन नामक व्यक्ति ने दीपक सोनी नामक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर कथित तौर पर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।श्री बंशीधर नगर के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक कसमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज करा रहे दीपक सोनी नामक युवक ने बताया कि वह अपने चाचा राजेश सोनी के घर में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी कर अपने घर चित्र विश्राम लौटने के दौरान जैसे ही एक परचून दुकान के पास पहुंचा था, उसे वहां कुछ झगड़े-झंझट का शोर सुनाई पड़ा । सोनी के अनुसार जब वह वहां गया तो देखा कि कसमुद्दीन किसी से झगड़ा कर रहा है तथा उसने जैसे ही बीच-बचाव का प्रयास किया कसमुद्दीन ने गुस्से में आकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से जल गया।पुलिस ने बताया कि इस मामले में कसमुदीन ने भी श्री बंशीधर नगर उंटारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शिकायत की है कि दीपक सोनी राहुल अंशु के साथ उसकी दुकान पर नशे की हालत में पहुंचा तथा पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया जिससे उसका पैर जल गया है।पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।