झारखंड : JPSC ने जारी की परीक्षा की मेरिट लिस्ट, 60 अफसरों की नौकरी होगी खत्म, जानिए क्या है मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : JPSC ने जारी की परीक्षा की मेरिट लिस्ट, 60 अफसरों की नौकरी होगी खत्म, जानिए क्या है मामला

राज्य के लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने शुक्रवार को छठी जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की संशोधित मेरिटलिस्ट जारी

झारखंड राज्य के लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने शुक्रवार को छठी जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की संशोधित मेरिटलिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट हाई कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुई है। इस लिस्ट में लगभग 60 नए अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं, जबकि इतने ही लोग मेरिटलिस्ट से बाहर हो गए हैं। मेरिटलिस्ट से बाहर हुए लोग झारखंड सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में गजटेड अफसर के पदों पर लगभग डेढ़ वर्ष से सेवारत हैं। नई लिस्ट के चलते इन अफसरों की नौकरी खत्म होनी तय मानी जा रही है। बता दें कि लगभग ढाई साल पहले छठी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट प्रकाशित किया गया था और इसके आधार पर विभिन्न सेवा संवर्ग में 326 अधिकारियों की नियुक्ति हुई थी। 
अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया था आरोप 
कई अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार से परीक्षा को रद्द करने की गुहार लगाई थी। सुनवाई नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। बेंच ने नियुक्तियों को यह कहते हुए अवैध करार दिया था कि, विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। पहले पेपर में हिंदी व अंग्रेजी में सिर्फ क्वालीफाइंग मार्क्‍स लाना था, लेकिन जेपीएससी ने इसे कुल प्राप्तांक में जोड़ दिया है। सिंगल बेंच ने कहा था कि विज्ञापन के अनुसार सुधार कर संशोधित मेरिटलिस्ट जारी की जाए। इस फैसले को चयनित अभ्यर्थियों ने डबल बेंच में चुनौती दी थी। 
हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में की गई है अपील 
इस मामले में डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा था। उसके बाद जेपीएससी ने छठी जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया। संशोधित रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। नई मेरिटलिस्ट में परीक्षा के टॉपर्स का क्रम भी बदल गया है। नई लिस्ट के अनुसार प्रशासनिक सेवा में अशोक कुमार भारती टॉपर हो गये हैं, जबकि पूर्व की मेरिटलिस्ट में सुमन गुप्ता टॉपर थीं। सुमन अब मेरिटलिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इस बीच हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रभावितों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।