झारखंड : ED के सामने आज पेश नहीं होंगे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासी CM के खिलाफ रची जा रही साजिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : ED के सामने आज पेश नहीं होंगे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासी CM के खिलाफ रची जा रही साजिश

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते दिन समन जारी किया गया

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते दिन समन जारी किया गया था। सोरेन को 3 नवंबर को 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अब मुख्यमंत्री की तरफ से साफ कर दिया गया कि वो एजेंसी के सामने आज पेश नहीं होने वाले है। दरअसल, ईडी को हाल ही में खनन मामले में आरोपी और हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी। जिसके बाद उन्हें समन जारी हुआ था। 
विधायकों ने लिया बड़ा फैसला 
एक रिपोर्ट के अनुसार ईडी के समन के बाद स्तारूढ़ के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें विधायकों ने समन को बीजेपी के द्वारा रची गई साजिश करार दिया। इसके साथ ही विधायकों ने बैठक में ये भी फैसला किया कि वो झारखंड सरकार को अस्थिर करने में जुटे राज्यपाल समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। वैसे आज सीएम हेमंत सोरेन रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले है। 
8 जुलाई की छापेमारी में बरामद हुए दस्तावेज
ED ने पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ साहिबगंज जिले में FIR के आधार पर 8 मार्च को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी छानबीन शुरू की थी। स्पेशल PMLA कोर्ट में 16 सितंबर को दाखिल चार्जशीट के बराबर अभियोजन की शिकायत में संघीय एजेंसी ने JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया था। 
ईडी को मिला था पासबुक 
जिसने कथित तौर पर कहा था कि यह उनकी मौजूदगी में था कि सीएम सोरेन ने मिश्रा को ‘पत्थर और रेत खनन व्यवसायों से संथाल परगना से आने वाले धन को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने’ का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि ED ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक उस दौरान पंकज मिश्रा के आवास से मिले दस्तावेजों में सीएम सोरेन की पासबुक भी है। और एक बंद लिफाफे में दो चेक बुक मिली हैं, जिनमें दो चेक पर हस्ताक्षर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।