झारखंड : पेपर लीक की पुष्टि के बाद रद्द हुई 1,289 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की परीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : पेपर लीक की पुष्टि के बाद रद्द हुई 1,289 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की परीक्षा

झारखंड में बीते 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से ली गयी परीक्षा को

झारखंड में बीते 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से ली गयी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने यह बात मान ली है कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। जेएसएससी द्वारा ये परीक्षा जूनियर इंजीनियरों के 1,289 पदों पर नियुक्ति के लिए ली गई थी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में परीक्षा रद्द करने की सूचना जारी कर दी गयी है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्रमुख आरोपी रंजीत मंडल को ओडिशा के क्योंझर से बीते 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। 

Jharkhand : अदालत शुल्क में वृद्धि के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन, नहीं किया कामकाज

उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस पता लगा रही है कि इस पूरे मामले में किन लोगों की संलिप्तता है। गौरतलब है कि जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी। 
आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी। इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी, जिसने उड़ीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
इधर इस मुद्दे पर आंदोलन करनेवाले अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में अफसरों की संलिप्तता है। सोमवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने पूरे दिन धरना भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।