झारखंड : CM हेमन्त सोरेन बोले- जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : CM हेमन्त सोरेन बोले- जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करें

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्तों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा खाद्यान्न वितरण में हो रही अनियमितता

झारखंड में शनिवार को तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई। इस बीच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्तों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा खाद्यान्न वितरण में हो रही अनियमितता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा है कि संक्रमण के दौर में सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। 
उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने सभी जिला के उपायुक्तों को विशेष निगरानी दल का गठन कर जन वितरण प्रणाली (पी॰डी॰एस) दूकानों का औचक निरक्षण करें एवं दोषी पाये जाने वाले डीलरों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  इस बीच, लॉकडाउन में गरीबों के बीच अनाज वितरण में लापरवाही बरतने वाले नौ डीलरों के खिलाफ चतरा के उपायुक्त:डीसीः ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी की अनुज्ञप्तियों (लाइसेंसों) को निलंबित कर दिया। 

कोविड-19 : यूपी में कोरोना के 21 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 431

निलंबित किए गए डीलरों पर अनियमितता का आरोप है। उपायुक्त ने उन्हें सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के का आदेश दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी अनुज्ञप्तियों को रद्द कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी जिले में दो दुकानों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। पिछले चार दिनों के भीतर अब तक कुल 11 डीलरों का यहां निलंबन हो चुका है जबकि छह के विरुद्ध जांच चल रही है। इन 11 डीलरों में से एक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। 
उपायुक्त ने बताया कि कनिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण के बाद मिली अनियमितताओं की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। जिनके खिलाफ भी शिकायतें मिलेंगी उसकी वरीय अधिकारी जांच करेंगे। जांच प्रतिवेदन सौंपे जाने के साथ ही उन पर कार्रवाई भी तय हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।