झारखंड : सात दिन की रिमांड पर भेजे गए अमित अग्रवाल, आज से ED करेगा पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : सात दिन की रिमांड पर भेजे गए अमित अग्रवाल, आज से ED करेगा पूछताछ

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के पास से 50 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इस मामले

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के पास से 50 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इस मामले में ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। अब ईडी ने अमित अग्रवाल को सात दिनों के रिमांड पर ले लिया है। रिमांड में पूछताछ के बाद 15 अक्टूबर को कोर्ट में अमित को पेश किया जाएगा। इससे पहले एक बार ईडी ने विशेष कोर्ट में अमित अग्रवाल को पेश किया था। उसके बाद अदालत ने अमित को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 
बता दे कि ईडी ने आवेदन देकर अमित अग्रवाल से पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी थी ईडी ने अदालत को बताया कि अमित अग्रवाल से कुछ चीजें है जो पूछनी बाकी है, लेकिन अमित अग्रवाल की ओर से इसका विरोध किया गया।  दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी को सात दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी।  
शुक्रवार को ईडी ने अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ शेल कंपनी व अवैध खनन से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के नाम पर राजीव ने एक करोड़  रुपए की मांग की थी। जसकी पहली किस्त के रूप में 50 लाख लेते राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।ईडी को जांच के दौरान कुछ वाट्सऐप चैट्स हासिल हुए है। जिसके बाद कई अन्य चीजों की पुष्टि हुई है।जिसमें पता चला है कि सोनू के कहने पर राजीव कोलकाता गए थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।