Jharkhand: रांची के एक स्कूल में आज भीषण आग लगने की खबर सामने आई।आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। बता दें अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ सहदेव जिला विद्यालय के तीन कक्षाओं में आज आग लग गई। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने बताया कि सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
स्कूल के तकरीबन सभी कमरों को अपनी चपेट में ले लिया
आपको बता दें आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि स्कूल के तकरीबन सभी कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब आग लगी तो उस समय बच्चे क्लासरूम में ही मौजूद थे। शिक्षकों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई हैं। स्कूल में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही
दरअसल, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि पूरा स्कूल परिसर धुएं से भर गया। बताया जाता है कि एक कमरे में आग लगी जो धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई। घटना से संबंधित जो तस्वीरें सामने आई हैं वह काफी भयावह है। सबसे राहत की बात यह है कि राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से आग थोड़ी कम तेजी के साथ चौथे कमरे तक पहुंची।हालांकि, आग इतनी ऊंचाई पर लगी हुई थी कि दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।