झारखंड : चतरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड : चतरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

पलामू जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया और लातेहार जिले में अन्य नक्सल विरोधी

झारखंड के चतरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। साथ ही एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है। शुक्रवार सुबह कोबरा 203, सीआरपीएफ बीएन 190 और झारखंड पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त स्पेशल ऑपरेशन के तहत यह कामयाबी हासिल हुई है। सुबह करीब 7 बजे हुई इस मुठभेड़ में यह नक्सली मारा गया।

वहीं पलामू जिले में सुरक्षा बलों ने एक माओवादी को गिरफ्तार किया और लातेहार जिले में अन्य नक्सल विरोधी अभियानों में विस्फोटक जब्त किया गया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक इंदरजीत महता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने मनातु पुलिस थाना इलाके से एक माओवादी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान सुदेश्वर भुइयां के रूप में की गई है।

झारखंड में 20 नक्सलियों पर इनाम घोषित होंगे

उन्होंने बताया कि सुदेश्वर पिछले 15 वर्षों से फरार था। इस बीच लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लातेहार जिले के छिपादोहर पुलिस थाना इलाके में रानीदाह जंगल से विस्फोटकों का एक जखीरा बदामद किया।

Naxalites

आनंद ने बताया कि अभियान के दौरान पांच आईईडी, तीन ग्रेनेड, कोटेक्स तार के तीन बंडल और बिजली की तार के दो बंडल बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।