झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है 11 बजे सुबह तक लगभग 28.51 फीसदी मतदान हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा की कि झारखंड के चुनाव में बढ़ चढ़कर शिरकत करें। अमित शाह ने ट्वीट किया, “झारखंड के द्वितीय चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने। एक समृद्ध और प्रगतिशील झारखंड के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है।”
झारखंड के गुमला में सिसई विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर है। गुमला जिला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 36 बघनी में पुलिस और आम लोगो के बीच हुई झड़प हो गई। इसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई। दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री एवं राज्य के कई मंत्रियों सहित कुल 260 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा। इसमें 48,25,038 मतदाता मतदान करने के लिए योग्य हैं।
झारखंड: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील
सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित मझगांवा में 36.73 प्रतिशत हुआ। सुबह 11 बजे तक बहरागोड़ा में 28.5 प्रतिशत, घाटशिला में 26.8 प्रतिशत, पोटका में 27.0 प्रतिशत, जुगसलाई में 27.20 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 21.01 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 20.30 प्रतिशत, सराइकेला में 29.12 प्रतिशत, चाईबासा में 32.56 प्रतिशत, मझगांवा में 36.73 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 30.02 प्रतिशत, मनोहरपुर में 30.79 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 31.50 प्रतिशत, खरसांवां में 31.64 प्रतिशत, तमाड़ में 29.35 प्रतिशत, तोरपा में 30.21 प्रतिशत, खूंटी में 28.85 प्रतिशत, मांडर में 31.15 प्रतिशत, सिसई में 32.25 प्रतिशत, सिमडेगा में 26.92 प्रतिशत, कोलेबीरा में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है। पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था।