Jharkhand 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें परिणाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jharkhand 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें परिणाम

झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, ऑनलाइन चेक करें

झारखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें 91.71% छात्र पास हुए हैं। छात्र jac.jharkhand.gov.in या अन्य आधिकारिक वेबसाइटों पर दोपहर 12:30 बजे के बाद अपने परिणाम देख सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 27 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 91.71% परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। हालांकि, परीक्षार्थी कुछ समय बाद परीक्षा के नतीजे देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर कुछ ही देर में अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसके बाद आप रिजल्ट देख पाएंगे।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट

झारखंड बोर्ड के आधिकारिक बयान के अनुसार, जेएसी मैट्रिक 2025 के नतीजे रांची के जेएसी ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाने थे और बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं। घोषणा के बाद, छात्र दोपहर 12:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइटों से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे।

झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित,

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें नतीजा

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

आधिकारिक वेबसाइटों से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छात्रों की सुविधा के लिए JAC ने दो वेबसाइट https://jacresults.com और https://results.digilocker.gov.in जारी की है। जिसके जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है।

नितिन गडकरी के 68वें जन्मदिन पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

2024 का रिजल्ट कैसा रहा?

पिछले साल यानी 2024 में झारखंड 10वीं बोर्ड परिणाम में 90.39 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 54.20 फीसदी फर्स्ट, 40.63 फीसदी सेकेंड और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से बच्चे पास हुए थे। पिछले साल भी 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी थी और 91 फीसदी लड़कियां सफल हुई थी जबकि लड़कों की बात करें तो उन्हें 89.70 फीसदी पर ही संतोष होना पड़ा था।

इस साल 2025 का परिणाम

इस बार करीब 8 लाख बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इस बार भी लड़कियों ने बोर्ड रिजल्ट में कमाल किया है। 202140- फर्स्ट डिविजन, 157294- सेकेंड डिविजन, 17521- थर्ड डिविजन बच्चों ने सफलता हासिल की है। वहीं कुल परीक्षार्थी 433944 थे, जिनमें 431488 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें 395755 सफल हुए हैं. टोटल पासिंग फीसदी की बात करें तो इस बार झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.71% बच्चे पास हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।