जयपाल रेड्डी पंचतत्व में विलीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयपाल रेड्डी पंचतत्व में विलीन

हुसैन सागर झील पर पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की ‘समाधि’ के निकट दाह संपन्न हुआ ।

हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का सोमवार को यहां हुसैन सागर झील के किनारे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी सी चाको, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने वाले के आर रमेश कुमार कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे। हुसैन सागर झील पर पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की ‘समाधि’ के निकट दाह संपन्न हुआ । रेड्डी के बड़े बेटे अरविंद ने मुखाग्नि दी। 
वाकपटुता के लिए पहचाने जाने वाले जयपाल रेड्डी ने संसद और राज्य विधानसभा में अपना अलग मुकाम बनाया था। उनका शनिवार की देर रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे। रेड्डी ने विभिन्न सरकारों में अहम पद संभाले। वह पांच बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। वह चार बार विधायक भी रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं ने रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री के पार्थिव शरीर को सुबह उनके आवास से राज्य कांग्रेस मुख्यालय, गांधी भवन लाया गया जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
गांधी भवन में रेड्डी को श्रद्धांजलि देने वाले माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने हैदराबाद में अपने कॉलेज के दिनों से दिवंगत नेता के साथ अपने जुड़ाव को याद किया। पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से आये आजाद, खड़गे और चाको ने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी। रेड्डी ने केन्द्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पेट्रोलियम और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय संभाले थे। आजाद ने रेड्डी को ‘‘समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक’’ बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।