मुंबई से लंदन की उड़ान में एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों से बदसलूकी करने वाली एक आयरिश अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील ब्रिटेन में मृत पाई गई है। कुछ ही दिन पहले वह जेल से रिहा हुई थी।
चालक दल से दुर्व्यवहार में सिमोन बर्न्स को अदालत ने छह माह की जेल की सजा सुनायी थी। समझा जाता है कि उसने आत्महत्या की है।
सिमोन (50) को ब्रोंजफील्ड महिला जेल से लाइसेंस या पैरोल पर 20 मई को रिहा किया गया था और वह 13 दिन बाद इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित ईस्ट सुसेक्स इलाके में मृत पाई गई।
पैरोल स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीची हेड में एक जून को एक महिला का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान होव की रहने वाली सिमोन के रूप में की गई है। उसकी मौत संदिग्ध नहीं मानी जा रही है और उसके निकट परिजन को उसके बारे में सूचना दे दी गई है।
सिमोन की मौत के बाद उसके दोस्तों ने इस बात का खुलासा किया कि विमान में हुई घटना का उस पर गंभीर असर पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि विमान में हुई घटना के बाद अदालत में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला वकील पहले से काफी नशे में थी, इसके बाद भी शराब मांग रही थी। शराब नहीं देने पर उसने न केवल नस्ली टिप्पणी की, बल्कि चालक दल के एक सदस्य के चेहरे पर थूक भी दिया।