खुले स्थान में कूड़ा डालने पर होगा चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुले स्थान में कूड़ा डालने पर होगा चालान

जनपद स्थित सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु वेस्ट वाॅरियर्स संस्था द्वारा पर्यटन स्थल पर

देहरादून : जनपद स्थित सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु वेस्ट वाॅरियर्स संस्था द्वारा पर्यटन स्थल पर जगह-जगह कूड़ेदान एवं स्वच्छता बोर्ड स्थापित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व, सचिव उत्तराखण्ड शासन भूपिंदर कौर औलख ने कहा कि पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने हेतु शासन-प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। 
उन्होंने सभी लोगों तथा स्थानीय दुकानदारों से सहस्त्रधारा नदी एवं पर्यटन स्थल को साफ-सुथरा बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा करते हुए प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने वेस्ट वारियर्स संस्था से जगह-जगह जागरूकता स्लोगन बोर्ड लगाने के साथ ही पैनल्टी बोर्ड भी लगाने को कहा तथा सहस्त्रधारा प्रबन्धन समिति से चेतावनी के बाद भी खुले स्थान अथवा नदी में कूड़ा डालने वालों का चालान करने का प्रावधान करने की बात कही। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी अपूर्वा ने कहा कि आज हमारे देश में विभिन्न मंच पर स्वच्छता की बात होती हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस एवं स्थानीय लोगों को भी शासन-प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वच्छता हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम में सहयोग देते हुए अपने घर तथा क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।