अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन में योग किया। योग गुरु कृष्ण कांत मिश्रा ने इस अवसर पर ट्रेन के हर डिब्बे में बैठ कर योग करने के लिए यात्रियों का मार्गदर्शन किया। मिश्रा ने कहा, मैं वंदे भारत के यात्रियों के साथ बैठ कर कुछ योग आसन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश देना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को लेकर की थी पहल
हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से कई लाभ होते है जैस शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। योग दिवस की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी और पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। 2015 में मनाया गया। तब से यह लगातार हर साल मनाया जाता है। योग गुरु ने सभी से योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया और योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।