रेलवे पैनल मामले में मुकुल रॉय को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि बढ़ाई गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे पैनल मामले में मुकुल रॉय को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि बढ़ाई गई

राज्य की ओर से पेश लोक अभियोजक शाश्वत मुखर्जी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने मामले से

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि आठ नवंबर तक बढ़ा दी है। यह मामला रेलवे की एक समिति में सदस्यता के लिए कथित तौर पर घूसखोरी से जुड़ा है। न्यायमूर्ति एस मुंशी और न्यायमूर्ति एस दासगुप्ता की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर रॉय की याचिका पर सुनवाई पांच नवंबर तक स्थगित कर दी। 
राज्य की ओर से पेश लोक अभियोजक शाश्वत मुखर्जी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने मामले से जुड़े दस्तावेज और सामग्री जुटा ली हैं और इनकी जांच परख के लिए वक्त चाहिए। इसके बाद खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की तारीख पांच नवंबर तय करते हुए रॉय को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि आठ नवंबर तक बढ़ा दी। धोखाधड़ी का यह मामला एक व्यापारी शांतु गांगुली ने बबन घोष नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया था। 
1568712511 calcutta high court
घोष खुद को बीजेपी की स्थानीय कामगार इकाई का नेता बताता था। गांगुली ने प्राथमिकी में कहा कि घोष ने रॉय के नाम पर रेलवे की एक समिति में सदस्यता दिलवाने के लिए उससे कई लाख रूपए की रिश्वत ली थी। कोलकाता पुलिस ने 21 अगस्त को घोष को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद रॉय ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।