अपने अजीबो गरीब बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब का एक और बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने राज्य के अफसरों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया है। त्रिपुरा सरकार ने अपने अफसरों और कर्मचारियों से कहा है कि वो ड्यूटी के दौरान जींस, कार्गो पैंट्स और सनग्लासेस ना पहने। क्योंकि यह अनादर का प्रतीक है।
जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा सरकार ने यह फरमान 20 अगस्त को जारी किया था। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव सुशील कुमार ने कहा था कि अधिकारी बैठकों के दौरान कैजुअल कपड़े जैसे जींस, कार्गो पैंट्स और सनग्लासेस नहीं पहनें। कुछ अधिकारी बैठक के दौरान अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं, जो गलत है। सुशील कुमार राजस्व शिक्षा और सूचना और सांस्कृतिक मामलों के प्रधान सचिव हैं।
त्रिपुरा सरकार का यह फरमान राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि सत्ताधारी दल विकास के कामों पर ध्यान नहीं देकर उल्टे-सीधे फैसले ले रहा है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार का काम की तरफ कोई ध्यान नहीं है।