कल दिन भर पटना में हुई विपक्ष की महाबैठक को लेकर खुब चर्चा हुई विपक्ष ने मोदी सरकरा को गिराने के लिए बैठक की जिसमें 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल थे। इस बैठक के बाद से बीजेपी भी लगातार विपक्ष पर हमलावर है इसलिए बीजेपी की नेता मृति ईरानी ने उन पर तंज कसा है। ईरानी ने आरोप लगाया कि जो राजनीतिक दल कभी एक दूसरे को आंखों नहीं सुहाते थे। वे भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित करने के संकल्प से एकत्रित हुए हैं।
स्मृति ईरानी का विपक्ष पर हमला
उन्होंने कहा आगे कहा कि भेड़िये शिकार के लिए झुंड में आते हैं और यह राजनीतिक झुंड पटना में मिला। उनका ‘शिकार’ भारत का भविष्य है। स्मृति ईरानी ने प्रस्तावित मोर्चे को बहु नेतृत्व वाला स्वार्थी गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा ‘‘यह गठबंधन स्वार्थ का है। हम कतई भ्रमित ना हों कि निशाने पर मोदी हैं। बल्कि भारत की तिजोरी है। उन्होंने कहा जब भी ये एक साथ आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का आरोप अपने संग लेकर आए।
विपक्षी एकता ‘लगभग असंभव है-शाह
वहीं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बैठक में वे नेता हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान जेल में डाला था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी एकता ‘लगभग असंभव है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक को ‘तमाशा’ करार दिया।
पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है
नड्डा के बाद अमीत शाह भी कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देंगे। तो इस तरह से विपक्ष औऱ बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है।