इंदौर : पब्लिक टॉयलेट के बाहर हनुमान मंदिर का नाम, बजरंग दल के हंगामे के बाद हटाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर : पब्लिक टॉयलेट के बाहर हनुमान मंदिर का नाम, बजरंग दल के हंगामे के बाद हटाया

इंदौर में एक सार्वजानिक शौचालय के बाहर हनुमान मंदिर लिखा होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सार्वजानिक शौचालय के बाहर हनुमान मंदिर लिखा होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद नगर निगम ने शौचालय के प्रवेश द्वार पर रंग पुतवाकर वहां से मंदिर का नाम हटवा दिया है।
कई बार कर चुके थे नाम हटाने की मांग 
बजरंग दल की स्थानीय इकाई के प्रमुख तन्नू शर्मा ने सोमवार को बताया कि सिरपुर के सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम लिखा था और संगठन के कार्यकर्ता यह नाम हटाने को लेकर नगर निगम अधिकारियों से कई बार मांग कर चुके थे। 
उन्होंने कहा, ‘‘इस मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण हमने सार्वजनिक शौचालय के सामने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। शौचालय पर हनुमान मंदिर का नाम लिखा होने से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं।’’  तन्नू शर्मा के मुताबिक खेड़ापति हनुमान मंदिर से सार्वजनिक शौचालय करीब 100 मीटर दूर है।
उधर, नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय विभाग के सुपरवाइजर विनय बागोरा ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि संबंधित सार्वजनिक शौचालय एक निजी संस्था चलाती है और नगर निगम वहां साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण भर करता है।’’
नगर निगम अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें जैसे ही पता चला कि सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम लिखा गया है, हमने संबंधित संस्था को बोलकर इस सुविधाघर से यह नाम हटवा दिया है।” चश्मदीदों के मुताबिक, बजरंग दल के हंगामे के बाद सार्वजनिक शौचालय के उस स्थान पर नीला रंग पोत दिया गया है, जहां खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम का नाम लिखा गया था। यह शौचालय लम्बे समय से चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।