इंदौर : इनकम टैक्स अफसर ने मुंह में पानी भरकर बचाई सांप की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर : इनकम टैक्स अफसर ने मुंह में पानी भरकर बचाई सांप की जान

यहां तक कि उस पर कीटनाशक का भी छिड़काव कर दिया गया, ताकि उसे बेसुध किया जा सके

इंदौर से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक इनकम टैक्स अफसर ने सांप की जान बचाई है। दरअसल, इंदौर के कनाड़िया रोड पर स्थित बिरला पब्लिक स्कूल में शनिवार दोपहर अचानक घोड़ापछाड़ सांप नजर आया जिसे देख स्कूल के कर्मचारियों ने सांप पर जहरीले कीटनाशक का छिड़काव कर दिया। इससे सांप बेहोश हो गया।
इनकम टैक्‍स अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे ने शनिवार को जब देखा कि एक स्‍कूल कैंपस में भीड़ लगी है तो वह भी वहां पहुंचे। उन्‍होंने देखा कि वहां काम कर रहे कुछ लोग उसे बुरी तरह पीट रहे थे। यहां तक कि उस पर कीटनाशक का भी छिड़काव कर दिया गया, ताकि उसे बेसुध किया जा सके और तेजी से भागने से रोका जा सके। 
1559466851 indore1
उन्‍होंने तुरंत लोगों को ऐसा करने से रोका और सांप को बचाने का प्रयास किया। इस संबंध में उन्‍होंने विशेषज्ञों की भी सहायता ली। शेर सिंह गिन्नारे ने सांप के पेट में पाइप के जरिए पानी डालकर उससे उल्टी करवाई, उल्टी करने से सांप के पेट में पहुंचा कीटनाशक बाहर निकल गया। स्थिति में सुधार होने पर उसे ठंडे पानी में रख दिया, तब जाकर वह थोड़ा ठीक हुआ। 
शेर सिंह के मुताबिक, वह पहले भी कई सांपों को बचा चुके हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। लेकिन लोग इस बारे में समझ नहीं पाते और हर सांप को मारने लग जाते हैं। इंदौर में जिस सांप को बचाया, उसके बारे में उन्‍होंने कहा, ‘वह चूहे खाने वाला सांप था। वह जहरीला नहीं होता। लेकिन यदि उसे नुकसान पहुंचाया जाए तो वह काट सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।