इंदौर ने रचा देश में नया इतिहास, एक दिन में लगे 2 लाख से ज्यादा टीके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर ने रचा देश में नया इतिहास, एक दिन में लगे 2 लाख से ज्यादा टीके

एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला इंदौर देश का पहला जिला बना है। इंदौर जिले में टीकाकरण

मध्य प्रदेश का इंदौर वह जिला है, जिसने कई इतिहास रचे हैं। देश और दुनिया में इंदौर की पहचान सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर है। अब इस नगरी ने देश में फिर एक नया इतिहास कायम किया है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भी इस जिले ने इतिहास बनाया है। इंदौर में एक दिन में देश में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए।
एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला इंदौर देश का पहला जिला बना है। इंदौर जिले में टीकाकरण महा-अभियान के तहत एक दिन में दो लाख, 12 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बनाई गई रणनीति का ब्यौरा देते हुए कहा कि सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर उसका मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन किया गया। 
न्यूनतम समय में अधिकतम टीकाकरण हो, इसके लिए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर दो-दो ऑपरेटर तैनात किए गए। टीका लगाने वाले स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। समाज के हर वर्ग के साथ बैठकर टीकाकरण को लेकर उनसे संवाद किया और कार्यक्रम में सहयोग देने और उसे सफल बनाने का आग्रह किया गया। धर्मगुरूओं के संदेश का भी विशेष प्रभाव देखा गया।
बताया गया है कि जिले में टीकाकरण अभियान की विभिन्न व्यवस्थाएं लोकतंत्र के महोत्सव निर्वाचन की तर्ज पर की गई। टीकाकरण की सामग्री वितरण के लिए फोकल पाइंट बनाए गए। जिले में एक हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए और टीकाकरण केंद्रों पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए सर्वसुविधायुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।
इंदौर में कोविड-19 के खिलाफ सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान को प्रोत्साहित करने के लिए कारोबारी संगठन और उद्यमी टीका लगवाने वाले लोगों को कई तरह के उपहार दे रहे हैं। इन तोहफों में बस टिकटों से लेकर रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि हम शहर के नवलखा बस स्टैंड पर बनाए गए केंद्र में टीका लगवाने वाले यात्रियों को एक बार के सफर के लिए मुफ्त बस टिकट दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।