टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसला Indigo का विमान, बाल-बाल बची 98 यात्रियों की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेक ऑफ के दौरान रनवे से फिसला Indigo का विमान, बाल-बाल बची 98 यात्रियों की जान

असम के जोरहाट से कोलकाता के उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान टेक ऑफ के दौरान हादसे का

असम के जोरहाट से कोलकाता के उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान टेक ऑफ के दौरान हादसे का शिकार हो गया। टेक ऑफ में कुछ दूरी तक गति पकड़ने के बाद विमान रनवे से फिसलकर कीचड़ में जा फंसा। हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। वहीं मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। 
जानकारी के अनुसार गुरुवार को इंडिगो की विमान संख्या 6ई-757 अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए रवाना हुई। लेकिन रनवे पर कुछ मीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद विमान का चक्का अचानक रनवे से उतरकर दलदल में फंस गया। घटना से विमान में बैठे सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए।

Air Force MiG Crash : राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 क्रैश, हादसे में दो पायलटों की मौत

जानकारी के अनुसार विमान में कुल 98 यात्री सवार थे। वहीं घंटेभर के भीतर इंडिगो ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने की व्यवस्था की और उन्हें एयरपोर्ट के वेटिंग सेक्शन ठहराया गया। साथ ही यात्रियों के खान-पान आदि की व्यवस्था भी इंडिगो प्रबंधन की तरफ से की गई।
वहीं घटना पर इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि जोरहाट में उड़ान भरने के दौरान इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट स्किड हो गई। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई और घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।