तमिनाडु की राजधानी चेन्नई में भारत के सबसे बड़े ‘ग्लोबल स्पिन कॉन्क्लेव’ की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिनाडु की राजधानी चेन्नई में भारत के सबसे बड़े ‘ग्लोबल स्पिन कॉन्क्लेव’ की शुरुआत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को हथकरघा, हस्तशिल्प और तकनीकी वस्त्रों को बढ़वा देने के लिए भारत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को हथकरघा, हस्तशिल्प और तकनीकी वस्त्रों को बढ़वा देने के लिए भारत के सबसे बड़ ‘ग्लोबल स्पिन कॉन्क्लेव’ की शुरुआत हुई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) मंत्रालय की सहायता से वर्ल्ड एसोसिएशन फॉर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (डब्ल्यूएएसएमई) और आईएएमखादी फाउंडेशन (आईएएमखादी) द्वारा किया जा रहा है।तमिलनाडु का हथकरघा, हस्तशिल्प, वस्त्र और खादी विभाग इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है जबकि इसे नॉलेज पार्टनर के रूप में वस्त्र मंत्रालय और सह-आयोजक के रूप में निफ्ट फाउंडेशन फॉर डिजाइन एंड इनोवेशन (एनएफडीआई) द्वारा समर्थन प्रदान किया जा रहा है।
यह भारत में कपड़ क्षेत्र के सबसे बड़ सम्मेलनों में से एक है, इसका उद्घाटन तमिलनाडु के हथकरघा और कपड़ मंत्री आर गांधी ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय, केंद्रीय रेशम बोर्ड, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, हथकरघा, हस्तशिल्प और कपड़ मंत्रालय के अधिकारियों और हथकरघा और कपड़ क्षेत्र के प्रमुख संगठनों को-ऑप्टेक्स, खादी क्राफ्ट, पूमफुहार की उपस्थिति में किया।
Home - Globalspin Trade Conclave
इस सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, नयी तकनीकों, नवाचारों और उत्पाद गुणों को अपनाकर भारतीय वस्त्र उद्योग को वैश्वीकरण की ओर लेकर जाना है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए आकर्षक और नये डिजाइनों को तैयार करने में मदद करेगा, जिससे व्यापार के नये अवसर उत्पन्न होंगे और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एमएसएमई और ज्यादा सशक्त बनेगा।
कॉन्क्लेव में पैनल चर्चाओं की श्रृंखला होगी जिसमें रूस, मॉरीशस, यूएई, नाइजीरिया के विशेषज्ञ सहित 30 से ज्यादा उद्योगों और क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।को-ऑप्टेक्स और आईएएमखादी फाउंडेशन के बीच सोशल फुटपि्रंटिंग पर, ट्रेस्यार्न के साथ ब्लॉक चेन पर और कुछ अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किये जाएंगे।इसमें 250 से ज्यादा एमएसएमई, कारीगर, डिजाइनर, व्यापारी, निर्यातक, निर्माता, उद्यमी, स्टार्टअप और प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सीखने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और नेटवर्क तैयार करने का बहुत बड़ और महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।