आयकर विभाग ने AIADMK नेता शशिकला की 1600 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जब्त, नोटबंदी में खरीदी थी संपत्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयकर विभाग ने AIADMK नेता शशिकला की 1600 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जब्त, नोटबंदी में खरीदी थी संपत्ति

सूत्रों ने कहा कि इन कथित ‘बेनामी’ संपत्ति को शशिकला ने लगभग 1,500 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी, वीके शशिकला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,600 करोड़ रुपये की ‘बेनामी’ संपत्ति को जब्त किया है। अधिकारीयों ने जानकारी दी कि यह बेनामी संपत्ति 2016 में हुए नोटबंदी के तुरंत बाद ही खरीदी गई थी, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 ​​और 1000 रुपये के दो अधिक मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था। 
सूत्रों ने कहा कि इन कथित ‘बेनामी’ संपत्ति को शशिकला ने लगभग 1,500 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों का उपयोग करके खरीदा था और संपत्तियों को फर्जी नामों से ली गयी थी। अधिकारियों ने कहा कि शशिकला के खिलाफ बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988 की धारा 24 (3) के तहत कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया गया है। वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरु की जेल में बंद हैं। यह कानून निष्क्रिय था और इसे मोदी सरकार द्वारा नवंबर 2016 से लागू किया गया। 
अधिकारियों ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए भुगतान ‘नकद’ में किया गया था और निष्पादन का काम दोनों पक्षों के बीच ‘समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर के जरिये किया गया। कर विभाग ने शशिकला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2017 में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे और समझा जाता है कि इन परिसंपत्तियों के बारे में दस्तावेज तब बरामद किए गए थे। विगत दिनों में इस मामले के संबंध में कर अधिकारियों द्वारा उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी। दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी की बागडोर संभालने वाली शशिकला को बाद में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले खेमे ने पार्टी से निकाल दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।