इन दिनों कई राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्चमेंट छापेमारी कर रहा है। इनकम टैक्स की टीम अब बिहर में छापेमारी कर रही हैा बता दें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार के आवास पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार की सुबह से ही धावा बोल दिया। ये छापेमारी समीर कुमार महासेठ के पटना वाले घर पर की गई। उनका घर शिवशक्ति निवास है।जहां गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस टीम में एक-दो नहीं बल्कि 20 से 25 अफसर मौजूद थे। सुबह 7 बजे से ही आयकर विभाग की टीम ने समीर कुमार महासेठ के आवास पर दबिश दे दी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक समीर महासेठ साकार कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ऑनर बताए जा रहे हैं। बता दें इनकी कंपनी में सात डायरेक्टर हैं और एक मैनेजिंग डायरेक्टर भी है। फिलहाल ये मामला कर चोरी का बताया जा रहा है। वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी कई गई। इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारी पटना के सोन भवन वाले ऑफिस में गए और वहां की तलाशी ली। समीर महासेठ न सिर्फ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री हैं बल्कि बड़े कारोबारी भी हैं। इनके पटना में तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की। इनमें उनका पाटलिपुत्र आवास और उनकी साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल है। छापेमारी गुरुवार की सुबह सात बजे ही शुरू कर दी गई थी।