उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश बनी आफत, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे किया बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश बनी आफत, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे किया बंद

उत्तराखंड में इस समय लगातार बारिश हो रही है। बता दें यह बारिश आफत बनकर बरस रही है।

उत्तराखंड में इस समय लगातार बारिश हो रही है। बता दें यह बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिसकी वजह से आए दिन पहाड़ी राज्य के किसी ना किसी इलाके से भुस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। बारिश के कारण पैदा हुई आफत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
घरों में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया
आपको बता दें उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के हेमंतपुर में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण निचले इलाके में कुछ लोग फंस गए. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान देर रात हुई बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव के कारण घरों में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। 
 लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया 
तो वहीं, लगातार बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली जिले में हुई भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मैठाणा, नन्दप्रयाग, छिनका, बेलाकुची व पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण यात्रियों के फंसने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही चमोली में बारिश के बाद लामबगड़ नाले में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है। 
भूस्खलन के कारण प्रदेश में 244 छोटी-बड़ी सड़कें बंद 
दरअसल, इससे पहले चम्बा थाना के पास हुए भूस्खलन के कारण मलबे में बच्चों के दबे होने की आशंका होने के बीच एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। फिलहाल एक रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन के कारण प्रदेश में 244 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।