नूपुर शर्मा को लेकर जो टिप्पणी की है उसको देखते हुए सत्तारूढ दल का सिर शर्म से झुकना चाहिए : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूपुर शर्मा को लेकर जो टिप्पणी की है उसको देखते हुए सत्तारूढ दल का सिर शर्म से झुकना चाहिए : कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को कि उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को

कांग्रेस ने शुक्रवार को कि उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर जो टिप्पणी की है उसको देखते हुए सत्तारूढ दल का सिर शर्म से झुकना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सुश्री शर्मा को लेकर न्यायालय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के शीर्ष न्यायालय ने जो बातें भाजपा की पूव को लेकर कहीं हैं उससे भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाया गया है।भाजपा को इस दर्पण में अपना चेहरा देखना चाहिए और फिर शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए।
 न्यायालय ने विनाशक ताकतों को जो दर्पण दिखाया
उन्होंने कहा कि न्यायालय की इस टिप्पणी से उन लोगों को राहत मिली है जो विध्वंशक विचारधारा के खिलाफ लगातार अपनी लड़ई लड़ रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस इस तरह की ताकतों के विरुद्ध लड़ रही है और ऐसी विभाजक शक्तियों के खिलाफ उसकी लड़ई कभी नहीं रुकेगी। न्यायालय ने इन विनाशक ताकतों को जो दर्पण दिखाया है अपनी लड़ई में विभाजक शक्तियों को वह आईना दिखाती रहेगी।
पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए
कांग्रेस नेता ने सुश्री शर्मा को लेकर की गई उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को महत्वपूर्ण और दूरगामी बताया और कहा कि देश के लोगों में जो गुस्सा है उसकी वजह से जघन्य अपराध हो रहे हैं। न्यायालय का कहना था कि उदयपुर की घटना भी इसी तरह के गुस्से का परिणाम है। देश में जो आग लगी है उसके लिए भी भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान को ही न्यायालय ने जिम्मेदार बताया है और कहा है कि इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
 देश में जो कुछ भी हो रहा है उसकी जिम्मेदार सुश्री शर्मा हैं
न्यायालय ने कहा कि सुश्री शर्मा के बयान से देश का माहौल खराब हुआ है इसलिए उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उनके गैर जिम्मेदाराना बयान से माहौल बिगड़ है और देश की बदनामी हुई है। देश में जो कुछ भी हो रहा है उसकी जिम्मेदार वह ही हैं। उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है। जब सुश्री शर्मा के वकील ने कहा कि वह अपने बयान के लिए माफी मांग चुकी हैं और उन्होंने इसे वापस भी ले लिया है तो न्यायालय ने कहा कि माफी मांगने के लिए तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।