उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश किए जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश किए जारी

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से सावधान रहने और यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।  गौरतलब है कि केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है। देश-विदेश से केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जानने की सूचना दे दी गई है और पर्याप्त सामान ले जाने को कहा गया है। गर्म कपड़े, “सरकार ने कहा। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “कल केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई थी। तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया जाता है।
भक्तों के लिए स्वास्थ्य  केंद्रों के किए गए इंतजाम
सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यात्री यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। राज्य सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए संकल्पित है। यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शनिवार को चार धाम यात्रा शुरू हुई। इस बार राज्य सरकार चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
1682245805 dfghtn
सीएंम ने सभी सेवाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर.के. राजेश कुमार चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव केदारनाथ धाम का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण कर रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा, ‘यात्रा के लिए गाइडलाइंस यानी एसओपी जारी की गई है। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर के दौरान अपने शरीर को पहाड़ों के मौसम के अनुकूल ढालें। अगर आपको दिक्कत हो रही है तो कुछ देर आराम करें और उसके बाद ही यात्रा करें। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार यात्रा के लिए आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करती है. लेकिन साथ ही अपील है कि 55 वर्ष से अधिक आयु के भक्त यदि शुगर, बीपी, हृदय रोग आदि किसी रोग से पीड़ित हैं तो उसका उल्लेख करें। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं पर 104 के माध्यम से नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक इस बार सरकार का केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विशेष फोकस है. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है।
1682245724 vfgn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।