केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ITBP ने आपदा प्रबंधन टीम को किया अलर्ट, लगा 7KM लंबा जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ITBP ने आपदा प्रबंधन टीम को किया अलर्ट, लगा 7KM लंबा जाम

श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा पहुंच गई है कि, आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) ने अपनी आपदा प्रबंधन

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की यात्रा जारी है और श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा पहुंच गई है कि, आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) ने अपनी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। इसके अलावा केदारनाथ जाने वाले मार्ग पर करीब सात किमी लंबा जाम लग गया है, दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उनका बल केदारनाथ मंदिर और केदारनाथ घाटी में तीर्थयात्रियों के दर्शन और उनके आवागमन को नियंत्रित कर रहा है। मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और सोनप्रयाग, ऊखीमठ और केदारनाथ जैसे स्थानों पर केदारनाथ घाटी में आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ रही है।इन स्थानों पर आईटीबीपी की टीमें यात्रियों की आवाजाही पर कड़ नजर रख रही हैं।
अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन : आईटीबीपी अधिकारी
आइटीबीपी अधिकारी ने कहा कि गत छह मई को मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद केवल एक सप्ताह में अब तक अनुमानत: 1 लाख 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने इलाके में अपनी आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट कर दिया है। जगह-जगह ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा उपकरणों के साथ मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं और राज्य प्रशासन की मदद से मेडिकल इमरजेंसी और जरूरत पड़ने पर बीमार लोगों को निकालने का अभ्यास किया जा रहा है।

1652417078 itbp

बद्रीनाथ में भी बल तीर्थयात्रियों की कर रहा है मदद
उधर बद्रीनाथ मंदिर में भी बल की टीमें मंदिर और नागरिक प्रशासन को दर्शन के सुचारू संचालन और तीर्थयात्रियों के मंदिर परिसर में आवागमन आदि के प्रबंधन में मदद कर रही हैं। इस साल चार धाम यात्रा के शुरुआती दिनों में तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व संख्या देखी जा रही है, क्योंकि इसे दो साल बाद कोविड प्रतिबंध हटाने के बाद पूर्व की भांति श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।