मानव अधिकारों के हनन के मामले में आयोग ने लिया संज्ञान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानव अधिकारों के हनन के मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

कारण नाराज ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में राजगढ़ के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में दलित महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने के मामले सहित चार प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द, कुमार जैन ने राजगढ़ जिले के भोजपुर थाने में बस्ती का गंदा पानी थाने तक पहुंचने से नाराज पुलिस कर्मियों द्वारा दलित महिलाओं को घसीटते हुए थाने ले जाने के मामले और जिले के खिलचीपुर में भैंस चोरी के शक में एक युवक के साथ तीन पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने के कारण नाराज ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में राजगढ़ के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

इसी तरह आयोग ने विदिशा जिले के गंजबासौदा में स्थानीय भारत माता कान्वेंट में चैथी क्लास के एक बच्चे द्वारा टोपा न पहनने के कारण सजा के रूप में उससे 100 उठक-बैठक लगवाने से पैरों का मांस फटने के मामले में संज्ञान लेकर जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने अशोकनगर जिला मुख्यालय के मेहरीन माता मंदिर रोड स्थित चिल्ड्रन प्ले स्कूल में आरटीआई के तहत प्रवेश पाई चार साल की एक बच्ची के बाल उखाड़ने तथा पेन चुभाकर प्रताड़त किये जाने के मामले में भी पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।