भोपाल जेल में एक कैदी के फांसी लगा लेने मामले में आयोग ने लिया संज्ञान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल जेल में एक कैदी के फांसी लगा लेने मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

उनसे उठक-बैठक लगवाने जैसे दण्ड दिये जाने के संबंध संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी इन्दौर

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल सेंट्रल जेल में एक कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेंट्रल जेल की बैरक में बंदी संतोष राजपूत द्वारा गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गयी थी। इस मामले में आयोग ने संज्ञान लेकर केन्द्रीय जेल अधीक्षक भोपाल से तत्काल प्रतिवेदन मांगा है।

इसके अलावा पन्ना जिला अस्पताल में आयोजित नसबंदी शिविर में आपरेशन कराने गई महिलाओं में से चार महिलाओं की नसबंदी किए बगैर चीरा एवं टांका लगाकर घर वापिस भेज देने के मामले में संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पन्ना से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। वहीं इन्दौर के एक स्कूल में बच्चों को होमवर्क न करने पर उनसे उठक-बैठक लगवाने जैसे दण्ड दिये जाने के संबंध संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी इन्दौर से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।