तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत हो गई और राज्य में इस संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,718 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष और चार महिलाएं थी।
PM मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत घोषित किया 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 716 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 427 पुरुष हैं और 288 महिलाएं हैं। इसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8,718 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि आज की तारीख तक 2,134 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और सिर्फ मंगलवार को ही 83 लोगों को घर भेजा गया है।