देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का गुरुमंत्र दे रहे थे तो वहीं कांग्रेसी सैकड़ों की तादाद में शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से मोदी सरकार और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काला झंडा लहराते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंचे, जहां त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन हो रहा था।
हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। परेड ग्राउंड के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेज दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार लगातार बेरोजगारों और किसानों के साथ छलावा कर रही है और मोदी सरकार की नीति जनता के हित में बिलकुल नहीं है। लिहाजा कांग्रेस अमित शाह की रैली का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है, बीजेपी ने जो वादे जनता से किए थे उनमें से एक भी वादा भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया।