मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा ने ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगाया है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब विधायक ही सुरक्षित नहीं तो बहन-बेटियों के हाल को समझा जा सकता है। विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बयान में कहा है कि कुछ पुराने अधिकारी व कर्मचारी जिनके खिलाफ मेरी शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई हुई है, कुछ अवैध बिल्डर व राजनीतिक विद्वेश रखने वाले लोग मेरे खिलाफ षडयंच रह रहे हैं, षडयंत्र कर चुके हैं। इतना ही नहीं मुझे जान से भी खत्म करना चाहते हैं।
राज्य में सुरक्षा को लेकर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि इस संबध में उनकी ओर से शासन केा लिखित में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन मेरी सुरक्षा के प्रति स्थानीय पुलिस, थाना सिरोंज व अनुविभाग सिरोंज लटेरी की पुलिस व जिला पुलिस बिलकुल सावधान नहीं है, कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। भाजपा विधायक के बयान के वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन – बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है। यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा हैं।
मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन – बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है ।यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा है ।मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है । pic.twitter.com/KfKsWALovx— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) April 25, 2023