हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी) : पटवारी, लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता लगी। एसआईटी ने अब परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी के मामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। एसआईटी द्वारा अभी तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी विवेचना में सुरेश उर्फ मनत्तू उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का नाम भी सामने आया। एसआईटी की टीम ने आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। अपकड़ा गया आरोपित सुरेश इस प्रकरण के मुख्य आरोपित संजीव दुबे का मामा है, जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। गौरतलब है कि एसआईटी टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर जेई, एई परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने के मामले में मुख्य अभियुक्त कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की को बीते दिन गिरफ्तार किया था।
एसआईटी टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर जेई, एई परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने के मामले में मुख्य अभियुक्त कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया था कि प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुडि़याला थाना भगवानपुर हरिद्वार ने बताया कि वह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है, जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है। अधिक पैसे कमाने के लालच में पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए, जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि व ब्लैंक चेक लिए गए। उसने बताया कि मिले हुए रुपयों में से करीब साढ़े आठ लाख का सामान उसने कोचिंगे सेंन्टरों में भी लगवाया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के पास से दो लाख रुपए नकद, चार ब्लैंक चेक व एलईडी बरामद की है। इससे पूर्व एसआईटी संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता एफ 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार, नितिन चौहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार व सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है