इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,575 पर पहुंची, अब तक 218 मरीजों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,575 पर पहुंची, अब तक 218 मरीजों की मौत

इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 32 नए सामने आये हैं। इसके साथ ही

इंदौर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बरकरार है। शहर में इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 32 नए सामने आये  हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 4,575 हो गयी है। 
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को बताया, ‘‘हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,248 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 32 नए मरीज मिले हैं।’’ सीएमएचओ ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 218 मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो चुकी है, जबकि 3,397 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

Covid-19 : विश्व में संक्रमितों का आंकड़ा 97 लाख के पार, 5 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के उपचार के बाद उनके इस महामारी से उबरने की दर (रिकवरी रेट) शनिवार सुबह तक 74.25 प्रतिशत थी जबकि उनकी मृत्यु दर 4.76 फीसद दर्ज की गयी। जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है। जिले में इस प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।