एसडीएम के सामने भिड़े व्यापारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसडीएम के सामने भिड़े व्यापारी

वहीं एसडीएम ने कहा कि जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे हटा दे व उसके बाद एक

मसूरी : अतिक्रमण को लेकर मालरोड के व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। कई व्यापारियों ने तो खुद ही अतिक्रमण तोड़ दिए लेकिन कई ने अभी नहीं तोड़े हैं। लोगों का कहना है कि हम नहीं तोड़ेंगे, जिस पर व्यापारियों में आपस में ही तनातनी हो गई। वहीं एसडीएम ने कहा कि जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे हटा दे व उसके बाद एक जैसे बोर्ड आदि बनाये ताकि सभी दुकानें सुंदर लंगे। अतिक्रमण को लेकर मालरोड़ के व्यापारी ही निरीक्षण के दौरान एसडीएम के सामने भिड़ गये।

आक्रोश इस बात का था कि कुछ ने तो तोड़ दिए व कुछ सहयोग करने को तैयार नहीं हैं। जिन्होंने तोड़ दिया उनका कहना था कि जो नहीं तोड़ रहे उनका लाभ होगा। इस पर व्यापारी आपस में भिंड गये। इस पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जब पूर्व में व्यापारी मालरोड से पटरी हटाने को कहते हैं जो हटा दी गई है अब व्यापारियों को भी अपना अतिक्रमण हटा देना चाहिए।

हालांकि अधिकतर व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया है लेकिन कुछ नहीं हटा रहे। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष भरत कुमाई, भगवान सिंह धनाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

– हरीश कालरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।