असम में कल से अगले आदेश तक 7 जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, रेस्तरां और दुकानें रहेगी बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम में कल से अगले आदेश तक 7 जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, रेस्तरां और दुकानें रहेगी बंद

कोरोना महामारी के मद्देनजर असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नए आदेश

कोरोना महामारी के मद्देनजर असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नए आदेश के मुताबिक गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्ववाथ और मोरीगांव में 7 जुलाई से इन जिलों में लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान चौबीसों घंटे रेस्तरां और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।
असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को यह नई एडवाइजरी जारी की है। नए आदेश के मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू रहेगा।


जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में अगले एक हफ्ते तक गहन निगरानी रखी जाएगी।इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर भी रोक रहेगी। असम में अभी भी कंटेनमेंट जोन में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग शामिल हो सकेंगे।

असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।