हरिद्वार के लक्सर में अवैध खनन जोरों पर जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरिद्वार के लक्सर में अवैध खनन जोरों पर जारी

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार में अवैध खनन एक कड़वी सच्‍चाई की तरह है। राज्‍य में सत्ता,

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार में अवैध खनन एक कड़वी सच्‍चाई की तरह है। राज्‍य में सत्ता, अफसरशाही और खनन माफिया का गठजोड़ काफी लंबे समय से चल रहा है। प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, खनन माफिया के साथ यह गठजोड़ हमेशा मजबूत ही हुआ है। कोई मुख्यमंत्री यदि खनन माफिया और अफसरशाही के गठजोड़ को तोड़ना भी चाहे तो उसकी अपनी सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक यह गठजोड़ टूटने नहीं देते। रही-सही कसर अफसरशाही पूरी कर देती है। यह भी कड़वी सच्‍चाई है कि कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के राज्य के खनन माफिया के साथ व्यापारिक रिश्ते रहे हैं। पूरे पांच साल कमाकर देने वाले खनन माफिया के पैसे से ही सांसद और विधायक अगले चुनाव की तैयारी करते हैं।
भले ही खनन माफिया सुनकर मन में हथियारबंद लोगों से घिरे एक अंडरवर्ल्ड डान की तस्वीर सामने आती हो, लेकिन ऐसा नहीं है। यह माफिया दरअसल सरकार से कुछ जगह पर खनन की अनुमति लेता है, जो बहुत मामूली जगह की होती है और जिसे देने में सरकार को अधिक परेशानी भी नहीं आती। उस पर वह एक तय टैक्स भी चुकाता है, लेकिन बाद में वह एक बड़े इलाके में अतिक्रमण कर लेता है और मोटा मुनाफा कमाना शुरू कर देता है। यही होता है खनन माफिया के काम का तरीका जो लगभग हर जगह एक जैसा ही होता है। यही वजह है कि जब भी खनन माफिया से जुड़ी कोई घटना सामने आती है तो यह आरोप लगता ही है कि उन्हें सत्ता और अधिकारियों का संरक्षण मिला है। इस आरोप में पूरी तरह से सच्चाई है।
लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में लगी 5 बुग्गी पकड़कर की इतीश्री
अवैध खनन हर सरकार के गले की फांस बन चुका है, जिससे कोई भी निजात नहीं दिला पा रहा है। देश में खनन का इतिहास करीब छह हजार साल पुराना है। आजादी के बाद देश के विकास में खनिजों की अहमियत समझ आई और सरकार ने इस ओर ध्यान देना शुरू किया। 1994 में कानूनों का संशोधन किया गया। साथ ही राज्य सरकारों को खनन के लिए पट्टे का अधिकार दिया गया। लेकिन तभी से इस अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है।
—————————————
लक्सर पुलिस द्वारा गंगा नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करते हुए केवल पांच बुग्गिया सहित एक टैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया और लक्सर पुलिस इतीश्री कर बैठी और कोतवाल आला अफसरों के आगे इस कार्रवाई को बहुत बड़ी सफलता बताते हुए अपनी ‌पीठ थपथपवाने लगे। लक्सर पुलिस को इतने बड़े पैमाने पर चल रहे खनन के कारोबार की भली-भांति जानकारी होने के बाद भी सिर्फ बुग्गी पकड़ना गले से नहीं उतरता, जिसके चलते कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पुलिस के अनुसार रामपुर रायघाटी, भिक्कमपुर सुल्तानपुर में चोरी छिपे कोहरे की आड़ में गंगा नदी में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए पांच बुग्गियो सहित एक टैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया गया है। उन्होंने बताया अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज अशोक रावत, सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नोटियाल, हेड कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल जगत, कांस्टेबल अनिल आदि शामिल रहे। ———————————————अवैध खनन में लगी बुग्गी को पकड़ते हुए पुलिसकर्मी। (छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।