मां का गुस्सा बेटी को पसंद नहीं आया तो हत्या करके शव के पांच टुकड़े कर दिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां का गुस्सा बेटी को पसंद नहीं आया तो हत्या करके शव के पांच टुकड़े कर दिए

मुंबई में मां का ये गुस्सा उनकी बेटी को बुरा लगा औऱ इस गुस्से का बदला लेने के

एक मां अपने बच्चों को खुद से ज्यादा प्यार करती है कई तरह की तकलीफ होने के बाद भी वो मां अपने बच्चों की जरुरतो को पूरी करती है। प्यार के साथ साथ वो बच्चों पर गुस्सा भी करती है। ताकि उनका बच्चा कोई गलत काम न करे। लेकिन मुंबई में मां का ये गुस्सा उनकी बेटी को बुरा लगा औऱ इस गुस्से का बदला लेने के लिए बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने मां की हत्या करके शव के पांच टुकड़े कर दिए। 
मां बिना बात के टोकाटाकी करती थी
इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि  उसकी मां बिना बात के टोकाटाकी करती थी। इससे वह परेशान हो गई थी। वहीं जब उसकी मां की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई तो आरोप लगने के डर से उसने मां के शव के पांच टुकड़े कर दिए। मुंबई के लालबाग चॉल में रहने वाली आरोपी बेटी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि दो महीने तक उसने शव के टुकड़े घर में ही रखे जिससे घर में बदबू आने लगी थी। 
शव को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट से जुटाई जानकारी 1679209012 ank
इस बदबू को खत्म करने के लिए उसने चाय की पत्ती, फिनायल और करीब 40 बोतल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। इस मामले का खुलासा होने के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ्तार कर लिया था। लगातार पुलिस इस मामले  में पूछताछ  कर रही है। रिंपल जैन पुलिस कस्टडी रिमांड पर है
 रिंपल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मां की मौत होने के बाद उसने इंटरनेट पर शव का निस्तारण करने का तरीका ढूंढा और फिर वो पास की दुकान से मार्बल कटर खरीद कर लाई। और मां के टुकड़े कर दिए। 
 शव को दो दिनों तक घर पर रखा1679209027 akl
दो दिन तक शव घर में रखने के बाद जब बदबू उठने लगी तो उसने फिर इंटरनेट पर ही बदबू को खत्म करने  का तरीका ढूंढा और ऑनालाइन चाय की पत्ती, फिनायल और एयर फ्रेशनर खरीद कर उसका इस्तेमाल किया। पुलिस के मुताबिक रिंपल ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर को ही उसकी मां सीढियों से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। इसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। मां की मौत से बेटी  डर गई थी। उसे लगा था कि मां की हत्या का आरोप उसके ऊपर ही आएगा। इसलिए उसने अपनी मां के शव के पांच टुकड़े किए और पॉलिथीन में लपेट दिया था। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।