अगर कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं तो राहुल प्रधानमंत्री होंगे : आनंद शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं तो राहुल प्रधानमंत्री होंगे : आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा यह शर्म की बात है। इस देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री सशस्त्र

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने रविवार को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हैं तो राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। आनंद शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी राजग सरकार का वही हाल होगा जो 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का हुआ था और ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान के बावजूद बीजेपी हार गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘नेतागण तय करेंगे कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी पार्टी आगे है। अगर कांग्रेस आगे है तो अगले प्रधानमंत्री हमारे प्रमुख राहुल गांधी होंगे।’’ आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘चुनाव पूर्व गठबंधन होते हैं और चुनाव के बाद भी गठबंधन होते हैं। यह सब नतीजों पर निर्भर करेगा।’’

rahul gandhi

मौजूदा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की भविष्यवाणी करते हुए आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘यही सवाल 2004 में भी हमारे सामने रखा गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में कहीं बेहतर प्रधानमंत्री थे, लेकिन क्या हुआ था? ‘भारत उदय’ नाकाम हो गया था, वही अब होने वाला है।” उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन एक बात मैं आपसे कह सकता हूं कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और बीजेपी हार जाएगी। कांग्रेस को अधिक संख्या में सीटें मिलेंगी।’’

आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘ सवाल यह है कि विमर्श का विषय क्या है? क्या पीएम लोगों से कुछ वादा कर रहे हैं? क्या पीएम को पिछले पांच वर्षों के दौरान अपने कार्यों का हिसाब नहीं देना चाहिए?’’ उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

अगर मेरा बेटा काम नहीं करे तो उसके कपड़े फाड़ देना : कमलनाथ

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी अपने अभियान में भावनात्मक अपीलों का सहारा ले रहे हैं। आनंद शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। यह शर्म की बात है। इस देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों का उपयोग राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रहे हैं। इसके लिए उनकी निंदा की जानी चाहिए।’’

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं है। यह लोगों और राष्ट्र की है। उन्होंने हमारे सैनिकों की शहादत और बलिदान का अपमान किया है।’’ आनंद शर्मा ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के बारे में बीजेपी को कांग्रेस को सीख देने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने इस लड़ाई में दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खोया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।