बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के पुरी में एसटी मोर्चा की रैली को संबोधित करने पहुंचे है। रैली में उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने अंतरिम बजट में आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए। अमित शाह ने समुदाय के लिए पार्टी के काम और जुड़ाव पर जोर देते हुए कहा, लोकसभा में 32 आदिवासी सदस्यों में से 28 बीजेपी से हैं।
अमित शाह ने पुरी रैली में कहा, सप्रंग के दौरान आदिवासी कल्याण के लिए जो बजट आवंटित था, उसके मुकाबले अब आवंटन काफी अधिक है। उन्होंने कहा, उड़िया भाषा को बोल सके ऐसा मुख्यमंत्री इस बार उत्कल प्रदेश को ज़रूर दीजिए। ये ओड़िया भाषा के सम्मान का सवाल है, राज्य के मुख्यमंत्री अगर उड़िया भाषा नहीं बोल सकते तो शासन करने का क्या अधिकार?
ओडिशा की बीजद सरकार ‘‘फ्यूज ट्रांसफॉर्मर’’ के समान, राज्य की प्रगति के लिए बदलने की जरूरत। उन्होंने कहा, आपके मुख्यमंत्री ने ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है, उन्हें डर है कि इससे नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ेगी। अगर आप चाहते हैं, तो आप योजना से हमारे नाम हटा सकते हैं लेकिन आप ओडिशा के गरीब लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं?
लोकसभा में पेश हुए बजट को लेकर शाह ने राहुल पर निशाना साधा और कहा, सारे जन प्रतिनिधि उत्साह से बेंच थप-थपा रहे थे, मगर राहुल गांधी के चेहरा इतना लटका हुआ था की उनके चेहरे पे कोई उत्साह नहीं था, क्यूंकि उनको लगा की इसके साथ तो हमारी जीतने की संभावना समाप्त हो गई है।