IAS टीना डाबी फिर से एक बार सुर्खिया बटोर रही हैं, अबकी बार वह किसी विवाद में नहीं बल्कि अपने पहले करवाचौथ व्रत को लेकर खबर मे हैं। टीना डाबी के हाथों में लगी मेंहदी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। दरअसल टीना डाबी ने पिछले साल ही राजस्थान कैडर के IAS प्रदीप गंवाडे के साथ दूसरी शादी की थी। टीना डाबी व प्रदीप गंवाडे की यह पहली करवाचौथ हैं। पूर्व में IAS टीना डाबी को राजस्थान के जैसलमैर जनपद में तैनाती दी गई थी।
विवादो के चलते अतहर को तलाक देकर गंवाडे के साथ शांदी के बंधन में बंधी टीना
टीना डाबी ने पहली शादी अतहर आमिर के साथ की थी, जो काफी विवादों मे रही हैं, टीना डाबी व अतहर आमिर दोनों IAS रैंक में टॉपर रहे थे। दोनों ने लवमैरिज कर समाज को संदेश देने की कोशिश लेकिन धार्मिक वैमनस्य के चलते यह शादी टीना डाबी की बंधन के परवान नहीं चढ़ सकी। दूसरी शादी डीना डाबी में IAS प्रदीप गवांडे से की हैं ,वह राजस्थान कैडर के सर्वश्रेष्ठ में IAS अधिकारी हैं।
इस करवाचौथ पर टीना डाबी उनके पति IAS प्रदीप गवांडे ने सांस्कृतिक परिधान पहना, जो सोशल मीडिया पर काफी सर्खिया बटोर रहा हैं। टीना डाबी के हाथों पर लगी मेंहदी के सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। प्रदीप गंवाडे भी वीडीयो में काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस जोड़े को पंसद करने वाले लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। वह सदा बने एक साथ बने रहने के लिए मनोकामना कर रहे हैं ।