IAF प्रमुख वी.आर.चौधरी का बयान, भारत के सुरक्षा परिदृश्य में बहुआयामी खतरे एवं चुनौतियां हैं शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IAF प्रमुख वी.आर.चौधरी का बयान, भारत के सुरक्षा परिदृश्य में बहुआयामी खतरे एवं चुनौतियां हैं शामिल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में देश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में देश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा है कि, अब युद्ध की प्रकृति में मूलभूत परिवर्तन हो रहे हैं और भारत के सुरक्षा परिदृश्य में बहुआयामी खतरे एवं चुनौतियां शामिल हैं जिनका लिए कई क्षेत्रों में क्षमता निर्माण की आवश्यकता होगी। चौधरी ने अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए कहा कि, वायु सेना राफेल विमान, अपाचे हेलीकॉप्टर और व्यापक अत्याधुनिक प्रणालियों को शामिल करके एक अत्यधिक शक्तिशाली वायु सेना में बदल रही है।
कुन्नूर हादसे पर जताया दुख
1639810158 coonnoor
वायुसेना प्रमुख ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के 12 अन्य अधिकारियों के असमय निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, इस दुर्घटना के मद्देनजर परेड के दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने का फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।