हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल रामानुजाचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल रामानुजाचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ परिसर के पास श्री रामानुजाचार्य की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आयोजकों ने

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ परिसर के पास श्री रामानुजाचार्य की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविंद अपराह्न साढ़े तीन बजे जीवा आश्रम पहुंचेंगे। 
पीएम मोदी ने हाल में किया था उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पांच फरवरी को 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ कहा जाता है। 
महाराष्ट्र में किया राजभवन का उद्घाटन 
राष्ट्रपति कोविदं ने हाल ही में महाराष्ट्र में अरब सागर के तट पर मालाबार हिल में महाराष्ट्र राजभवन के ऐतिहासिक 110 साल पुराने दरबार हॉल का उद्घाटन किया राजभवन के नए अवतार में दरबार हॉल में बैठने की क्षमता को 225 से 750 तक तिगुना से अधिक बढ़ा दिया गया है, हालांकि जगह की सभी विरासत सुविधाओं को बरकरार रखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।