हैदराबाद : मर्सिडीज गैंगरेप मामले में दूसरी गिरफ्तारी, 5 आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद : मर्सिडीज गैंगरेप मामले में दूसरी गिरफ्तारी, 5 आरोपियों में 3 नाबालिग शामिल

दराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में एक विधायक के

हैदराबाद में एक नाबालिग के साथ मर्सिडीज कार में हुए गैंगरेप का मामला तूल पकड़ रहा है। नए अपडेट के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या पांच है, जिसमें से 3 आरोपी नाबालिग हैं। कुल आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें से कल सादुद्दीन मलिक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं मामले से जुड़े तीन आरोपियों का पॉलिटिक्ल कनेक्शन सामने आया है।
हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में एक विधायक के बेटे का नाम भी सामने आया था, लेकिन पुलिस का दावा है कि AIMIM MLA बेटे के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं मिले हैं, जबकि टीआरएस नेता और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ सबूत मिले हैं।
साथ ही कहा है कि इस केस में गृहमंत्री का पोता शामिल नहीं है। मर्सडिज बेंज कार उस चेयरमैन की है जो टीआरएस लीडर भी हैं। इधर, विधायक के परिवार ने दावा किया कि वारदात के समय उनका बेटा कार में नहीं था। वह पब से निकलने के बाद जुबिली हिल्स के कैफे में एक घंटे से अधिक समय तक वहीं था। इसके बाद उसका भाई उसे वहां से ले गया था।
BJP ने की घटना की निंदा
मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। गैंगरेप की घटना की निंदा करते हुए तेलंगाना बीजेपी नेसभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। तेलंगाना बीजेपी ने हंगामा भी किया। वहीं घटना पर तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने ट्वीट करके कहा जब महिला सुरक्षा की बात आती है तो हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।
मेडिकल जांच के बाद जोड़ी गई IPC 376 
17 वर्षीय पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराए गए मामले के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। शुरूआती जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद इसमें आईपीसी की धारा 376 (सामूहिक बलात्कार) जोड़ दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने दोस्तों के बुलाने पर एक पार्टी में शामिल होने गई थी। पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में एक पार्टी में शमिल होने गई। जिसका आयोजन उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के बाद लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला। इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली। कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।