गुजरात से नहीं टकराएगा तूफान ‘महा’, दीव तट से 40 किमी पहले ही तीव्र दबाव में हो जाएगा तब्दील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात से नहीं टकराएगा तूफान ‘महा’, दीव तट से 40 किमी पहले ही तीव्र दबाव में हो जाएगा तब्दील

अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि तूफान महा अनुमान से तेजी के साथ

अरब सागर में उठा अति गंभीर तूफान महा कुछ और कमजोर पड़ कर अब मात्र गंभीर श्रेणी के तूफान के तौर पर गुजरात की ओर बढ़ रहा है पर राहत की बात यह है कि अब यह गुजरात तट से नहीं टकराएगा और दीव तट से 40 किमी की दूरी पर ही कल दोपहर तक मात्र तीव्र दबाव अथवा डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा।
अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि तूफान महा अनुमान से तेजी के साथ कमजोर पड़ रहा है। यह अपनी दिशा को और थोड़ बदल सकता है और तट से टकराने से पहले ही तूफान का स्चरूप खो देगा। यह दीव तट के निकट पहुंचने से पहले ही तीव्र दबाव में बदल जाएगा और कल शाम तक मात्र दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। 
1573033728 cost
इसके असर से हालांकि राज्यभर में हल्की से मध्यम वर्षा होगी पर आज तटीय सौराष्ट्र के जिलो गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली आदि में भारी वर्षा तथा कल भरूच, भावनगर, वडोदरा और दक्षिणी अहमदाबाद में ऐसी वर्षा हो सकती है। तटीय इलाकों में कल लगभग 65 से 75 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवायें चल सकती है। 
आज सुबह साढ़ पांच बजे तूफान महा पोरबंदर से 450 किमी तथा दीव से 540 किमी पश्चिम दक्षिणपश्चिम में स्थित था। यह 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। पहले इसके कल दोपहर दीव तट के आसपास सामान्य तूफान के तौर पर तट से टकराने और इसके प्रभाव से आज अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, भरूच, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद और पोरबंदर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा तथा कल अहमदाबाद, आणंद, सूरत, भरूच, वडोदरा, बोटाद और भावनगर जिलों में इस तरह की वर्षा होने की संभावना जतायी गयी थी। 

तमिलनाडु: यात्री विमान में करने लगा योग, ‘असुविधा’ के कारण उतारा गया

इस बीच राज्य सरकार का तंत्र संभावित राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने बताया कि तूफान के कमजोर पड़ना राहत की बात है पर एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 30 कंपनियां तैनात की जायेंगी। राहत और बचावकेंद्र भी बनाए गए हैं। 
लोगों को समुद, तटीय इलाकों में नहीं जाने देने के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मौजूदा परिस्थिति में कल राजकोट में भारत बंगलादेश के बीच होने वाले टी 20 क्रिकेट मैच देखने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 
इस मैच पर भी मौसम के चलते खतरा मंडरा रहा है। सौराष्ट्र क्षेत्र से लगे केंद्रशासित प्रदेश दीव में भी तूफान के तट के काफी निकट तक पहुंचने के चलते व्यापक तैयारियां की गयी है। वहां एनडीआरएफ की पांच कंपनियां तैनात की जा रही हैं। तटवर्ती इलाकों से पर्यटकों और अन्य लोगों को हटने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस भी तैनात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।