ट्रैफिक सुधार के लिए आए सैकड़ों सुझाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रैफिक सुधार के लिए आए सैकड़ों सुझाव

राजधानी के ट्रैफिक सुधार को लेकर यहां के नागरिक भी कम चिंतित नहीं हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी

देहरादून : राजधानी के ट्रैफिक सुधार को लेकर यहां के नागरिक भी कम चिंतित नहीं हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी की पहल पर दो दिन में 100 से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसमें सड़क पर अतिक्रमण,चौराहों पर लगने वाले जाम और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 60 फीसद से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि सुझावों के लिए रिसर्च टीम का गठन किया जा रहा है। इसके बाद सुझाव पर पुलिस की तरफ से सौ फीसदी अमल किया जाएगा। राजधानी की कमान संभालने के बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने ट्रैफिक को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है।  
मौजूदा संसाधनों से बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए वह प्रयासरत हैं। मगर, इस बीच एसएसपी ने आम लोगों के लिए जाम लगने, उसके कारण की सूचना और सुझाव के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। रविवार को इसकी जानकारी आम लोगों को मिली तो सूचना के साथ सुझाव आने लगे। अब तक लोगों ने 100 से ज्यादा ट्रैफिक सुधार के सुझाव दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा सड़कों पर अतिक्रमण करने, नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने और चौराहे और तिराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। 
सिटी बस, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा वालों की मनमानी और नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई को लेकर भी लोगों ने सुझाव दिए हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अभी सुझाव आ रहे हैं। इनको फाइल में अलग-अलग रखा जा रहा है। इसके लिए रिसर्च टीम बना कर सुझावों पर अमल किया जाएगा। पटेलनगर के लालपुल, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, गांधी रोड, दून चौक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, बिंदाल चौक, पलटन बाजार, सर्वे चौक, दिलाराम चौक, रिस्पना पुल, आराघर चौक, मोहकमपुर, बाईपास तिराहे पर ट्रैफिक को लेकर ज्यादा सुझाव और शिकायतें आई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।